हाथ की उंगलियों में अकड़न का इलाज क्या है?
Source:
दिन में दो से तीन बार हल्के गर्म पानी में अपनी उंगलियों को भिगोने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और अकड़न से राहत मिलती है। पानी बहुत ज्यादा गर्म न करें, हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।
Source:
सरसों, नारियल या बादाम के तेल से उंगलियों की हल्की मसाज करने से मसल्स रिलैक्स होती है और जकड़न धीरे-धीरे कम होने लगती है, जिससे दर्द से आराम मिलता है।
Source:
रोजाना कुछ मिनटों के लिए उंगलियों को धीरे-धीरे स्ट्रेचिंग करने से उंगलियों के जॉइंट्स की अकड़न को कम करने में मदद मिलती है और उंगलियों की फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ती है।
Source:
ठंडी हवा से उंगलियों की अकड़न बढ़ सकती है, इसलिए अपने हाथों को गर्म रखें और ठंड के मौसम में दस्तानों का इस्तेमाल जरूर करें।
Source:
अपनी बोन्स को हेल्दी रखने के लिए विटामिन, कैल्शियम और मिनरल्स से भरपूर डाइट लें। सही न्यूट्रिशन से अकड़न को कम करने में मदद मिलती है।
Source:
अगर आप बहुत लंबे टाइम तक एक ही पॉश्चर में हाथों का इस्तेमाल कर रहे हैं, तोहर थोड़ी देर में ब्रेक लें और हाथों को घुमाते रहें।
Source:
अगर घरेलू उपायों से राहत न मिले या दर्द और सूजन बनी रहे, तो टाइम पर डॉक्टर से जांच कराएं और सही इलाज लें।
Source:
Thanks For Reading!
Virat Kohli Milestone: टी20 में बाबर आजम के इस खास विश्व रिकॉर्ड तोड़ सकते है विराट कोहली, बांग्लादेश के खिलाफ
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/sports/Virat-Kohli-Milestone--टी20-में-बाबर-आजम-के-इस-खास-विश्व-रिकॉर्ड-तोड़-सकते-है-विराट-कोहली -बांग्लादेश-के-खिलाफ/1069