नेबुलाइजर लगाने से पहले जान लीजिए इसके भारी नुकसान
Source:
कुछ दवाओं के जरिए नेबुलाइजर का लगातार इस्तेमाल सिरदर्द, बेचैनी और नींद न आने जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है।
Source:
लंबे समय तक नेबुलाइजर का उपयोग करने से मरीज धीरे-धीरे दवाओं पर ज्यादा निर्भर हो जाता है।
Source:
नेबुलाइजर को सही से साफ न करने पर बैक्टीरिया और फंगस पनप सकते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
Source:
नेबुलाइजर को लगातार इस्तेमाल करने से गले और मुंह में सूखापन या जलन महसूस हो सकती है।
Source:
छोटे बच्चों में इसका बार-बार प्रयोग करने से उनके श्वसन तंत्र पर दबाव पड़ सकता है। साथ ही, यह बच्चों के लिए काफी हानिकारक है।
Source:
कुछ नेबुलाइजर दवाएं हार्ट रेट को असामान्य रूप से बढ़ा सकती हैं, जिससे हृदय रोगियों को खतरा हो सकता है।
Source:
नेबुलाइजर का लंबे समय तक प्रयोग करने से दवा का असर धीरे-धीरे कम होने लगता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
Source:
Thanks For Reading!
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर हाथों में दिखते हैं ये 5 बदलाव, इन संकेतों को पहचान घर बैठे लगा सकते हैं High Cholesterol का पता
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/knowledge/कोलेस्ट्रॉल-बढ़ने-पर-हाथों-में-दिखते-हैं-ये-5-बदलाव -इन-संकेतों-को-पहचान-घर-बैठे-लगा-सकते-हैं-High-Cholesterol-का-पता/1086