झांसी न्यूज डेस्क: पंचवटी कॉलोनी के अंजनी माता मंदिर के पास रहने वाले रमेश प्रजापति की हत्या मामले में वांछित चल रहे विनोद यादव और सचेंद्र यादव रविवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गए। दोनों के पैरों में गोली लगने से वे घायल हो गए। ये दोनों ही 25-25 हजार के इनामी बदमाश हैं, जबकि उनका मुख्य साथी जितेंद्र यादव मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है और उनके पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद किए हैं। दोनों के खिलाफ कई थानों में गंभीर केस दर्ज हैं।
एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि बीते बृहस्पतिवार को घर में दारू पार्टी के दौरान रमेश प्रजापति की बिजली के तार से गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात के बाद रमेश की पत्नी ने कोतवाली में जितेंद्र, विनोद और सचेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस लगातार इनकी तलाश में जुटी थी और तीन दिनों से इनके हर संभावित ठिकाने पर दबिश दे रही थी।
रविवार रात पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश नगरिया कुआं से हाईवे की ओर भागने की कोशिश कर रहे हैं। जानकारी मिलते ही कोतवाल राजेश पाल सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की और दो बदमाशों को पैर में गोली लगी। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना नाम विनोद यादव और सचेंद्र यादव बताया।
पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी कोतवाली, सकरार और मध्य प्रदेश के कई थानों में वांछित हैं। अब जब दो आरोपी पकड़े जा चुके हैं, पुलिस फरार चल रहे जितेंद्र यादव की तलाश में और तेज़ी से जुट गई है, ताकि इस पूरी वारदात की कड़ी साफ़ हो सके।