मुंबई, 13 अगस्त, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। अमेरिका ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के F-16 फाइटर जेट्स को हुए संभावित नुकसान पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। बुधवार को NDTV के सवाल पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सिर्फ इतना कहा कि इस बारे में जानकारी के लिए पाकिस्तान सरकार से बात की जाए। हाल ही में एयरफोर्स चीफ एपी सिंह ने बताया था कि मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने जैकोबाबाद एयरपोर्ट पर स्थित उस हैंगर को निशाना बनाया था, जिसमें F-16 विमान रखे गए थे। इस हमले में आधा हैंगर तबाह हो गया था और संभावना है कि वहां मौजूद कुछ विमान भी क्षतिग्रस्त हुए हों। उन्होंने यह भी बताया कि सुक्कुर में ड्रोन हैंगर और भोलारी में एक विशेष विमान हैंगर पर भी हमला किया गया था, जिसमें कम से कम एक बड़ा विमान और कुछ F-16 को नुकसान पहुंचने का अनुमान है।
अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन F-16 फाइटर जेट का निर्माण करती है, जिसे मूल रूप से 1970 के दशक में जनरल डायनेमिक्स ने विकसित किया था। पाकिस्तान समेत 25 से अधिक देश इस विमान का उपयोग करते हैं। अमेरिका की टेक्निकल सपोर्ट टीमें पाकिस्तान में चौबीसों घंटे मौजूद रहती हैं और इन विमानों की निगरानी करती हैं, लेकिन इस बार अमेरिका ने कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया। यह 2019 की स्थिति से अलग है, जब बालाकोट हमले के बाद अमेरिका ने दावा किया था कि पाकिस्तान के सभी F-16 सुरक्षित हैं।