झांसी न्यूज डेस्क: नई दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रही एपी एक्सप्रेस में सफर कर रही ओडिशा की महिला यात्री वर्षा रानी कुंभहार के साथ झांसी स्टेशन पर चोरी की सनसनीखेज वारदात हुई। महिला रात में सो रही थी कि अचानक नींद खुलने पर उसने देखा कि उसका नीले रंग का ट्रॉली बैग गायब है। घबराकर उसने जोर से शोर मचाया और प्लेटफॉर्म पर मौजूद क्राइम प्रिवेंशन डिटेक्टिंग (CPD) टीम को घटना की जानकारी दी।
महिला ने बताया कि एक व्यक्ति उसका बैग लेकर झांसी स्टेशन पर उतर गया। CPD टीम ने तुरंत CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें संदिग्ध को बैग लेकर दूसरी ट्रेन में चढ़ते हुए देखा गया। ये ट्रेन संख्या 12405 थी, जो तब तक मथुरा पहुंच चुकी थी। टीम ने संदिग्ध की फोटो और वीडियो रेलवे के अन्य स्टाफ को भेजे और मथुरा स्टेशन पर उसे पकड़ने का प्लान बनाया।
आरपीएफ टीम ने मथुरा स्टेशन पर ट्रेन को अटेंड कर संदिग्ध को कोच S-4 से उतार लिया। वीडियो कॉल पर महिला ने संदिग्ध और अपने बैग की पहचान की। बैग में 70,000 रुपये की चेन समेत कुल 89,000 रुपये के सामान थे, जिन्हें सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
जीआरपी भोपाल ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज किया है। रेलवे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न केवल आरोपी को 269 किलोमीटर दूर पकड़ लिया, बल्कि महिला का कीमती सामान भी वापस दिलवा दिया।