झांसी न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। टीकमगढ़ से झांसी की ओर जा रही एक तेज़ रफ्तार बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई और मौके पर चीख-पुकार गूंज उठी।
घटना में करीब 25 से 30 यात्री घायल हुए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण और पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को बस से निकालकर झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह दुर्घटना बबीना थाना क्षेत्र के भेल चौकी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर हुई। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने राहत कार्य के दौरान हटवाया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस काफी तेज़ रफ्तार में थी और मोड़ पर चालक का नियंत्रण बिगड़ गया।
फिलहाल पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और घायलों के परिजनों को जल्द से जल्द सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।