झांसी न्यूज डेस्क: झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। गांव बसरिया में घरेलू झगड़े के दौरान एक सनकी युवक ने 65 वर्षीय वृद्धा मन्नू देवी की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात की है, जब मन्नू देवी अपने घर में सो रही थीं। परिवार के ही युवक मानवेंद्र ने झगड़ा शुरू किया और जब मन्नू देवी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसने उन पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से वार कर दिए।
हादसे के बाद मानवेंद्र ने इतना ही नहीं, मृतका के परिजनों को कमरे में बंद कर दरवाजे की कुंडी लगाई और मौके से फरार हो गया। मन्नू देवी गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही तड़पती रहीं और उनकी जान चली गई। सुबह के समय जब कमरे में बंद परिजनों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला। घर के अंदर मन्नू देवी का लहूलुहान शव देखकर पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी विद्यासागर सिंह और सीओ मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घंटों तक मौके से साक्ष्य जुटाए। मृतका के परिजनों ने आरोपी मानवेंद्र, उसके पिता गयादीन और भाई साजन पर हत्या और मारपीट का आरोप लगाया है।
पुलिस ने मुख्य आरोपी मानवेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल गांव में दहशत का माहौल है और लोग घटना से सहमे हुए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और अन्य आरोपियों की भी भूमिका की पड़ताल की जा रही है।