झांसी न्यूज डेस्क: झांसी की गरौठा तहसील में तैनात लेखपाल जितेंद्र सिंह यादव को सोशल मीडिया पर एक फर्जी अकाउंट से बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर लगातार आपत्तिजनक पोस्ट डाली जा रही हैं, जिससे लेखपाल की छवि को नुकसान पहुंच रहा है। इस घटना के विरोध में शुक्रवार को दर्जनों लेखपालों ने एकजुट होकर उपजिलाधिकारी सुनील कुमार को ज्ञापन सौंपा और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष मयंक द्विवेदी के नेतृत्व में लेखपालों ने बताया कि फेसबुक पर 'राघवेंद्र' नाम से बनी एक फेक आईडी से जितेंद्र सिंह के खिलाफ भ्रामक बातें और अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं। इनमें उनकी फोटो का भी गलत इस्तेमाल किया गया है। संघ ने आशंका जताई है कि यह व्यक्ति फोटो का इस्तेमाल कर AI तकनीक से आपत्तिजनक सामग्री भी बना सकता है, जिससे लेखपाल मानसिक तनाव में हैं।
इस मामले को लेकर जितेंद्र सिंह यादव ने खुद भी उपजिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि लगातार इस तरह की पोस्ट से उनकी सामाजिक छवि खराब हो रही है और वे मानसिक रूप से काफी परेशान हैं। वहीं लेखपाल संघ का कहना है कि यह पूरी साजिश किसी दबाव बनाने की कोशिश का हिस्सा है ताकि लेखपाल को कमजोर किया जा सके।
लेखपालों ने चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह के भीतर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है तो वे कार्य बहिष्कार करेंगे। संघ ने साफ किया है कि यह सिर्फ एक व्यक्ति का मामला नहीं, बल्कि पूरी व्यवस्था की गरिमा और सुरक्षा से जुड़ा सवाल है।