झांसी न्यूज डेस्क: झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पूर्व बबीना विधायक धर्मेंद्र सिंह अहिरवार और उनकी पत्नी शशि अहिरवार के खिलाफ जमीन पर कब्जा जमाने, मारपीट और धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को नामजद करते हुए जांच शुरू कर दी है।
गणेश विहार कॉलोनी निवासी शैलेश मट्टू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी जमीन से सटी हुई जमीन धर्मेंद्र सिंह की थी। धर्मेंद्र पहले ही अपना पूरा हिस्सा प्लॉटिंग कर बेच चुका है। अब उस पर आरोप है कि वह शैलेश की जमीन पर कब्जा करने और उसे बेचने की कोशिश कर रहा है।
शैलेश का आरोप है कि पूर्व विधायक ने कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हुए उसकी जमीन को भी अपना बताते हुए एक एकड़ जमीन पत्नी शशि अहिरवार के नाम दानपत्र से दर्ज कर दी। इसके बाद अब उस जमीन की प्लॉटिंग भी की जा रही है। लेखपाल की जांच में भी यह फर्जीवाड़ा सामने आ चुका है।
पीड़ित का कहना है कि अब धर्मेंद्र और उनकी पत्नी मिलकर उसे धमका रहे हैं। इस पर रक्सा पुलिस ने दोनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की गहन जांच की जा रही है।