झांसी न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में इन दिनों SIR प्रक्रिया को लेकर खूब चर्चा हो रही है, और वजह भी वाकई चौंकाने वाली है। हर दिन इस प्रक्रिया से जुड़े नए-नए मामले सामने आ रहे हैं, और ताज़ा मामला तो लोगों को पूरी तरह हैरान कर गया। SIR लिस्ट में फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके पिता हरिवंश राय बच्चन के नाम दर्ज मिलने से हड़कंप मच गया है। अब सब यही पूछ रहे हैं कि आखिर इतने बड़े नाम इस सूची में पहुंचे कैसे?
सबसे अजीब बात यह सामने आई कि ओरछा गेट के बाहर खुशीपुरा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में अमिताभ बच्चन का नाम और मकान नंबर 54 तक दर्ज है। लिस्ट में यह भी बताया गया है कि उन्होंने 2003 में वोट डाला था और उनकी उम्र 76 साल लिखी है। जब पड़ोसियों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा—“अमिताभ बच्चन को हमने सिर्फ फिल्मों में देखा है।” इस प्रतिक्रिया के बाद मामला और भी उलझ गया।
रिपोर्ट्स में यह भी पता चला कि जिस मकान नंबर-54 पर अमिताभ बच्चन का नाम लिखा है, वही नंबर सुरेंद्र कुमार (76), पुत्र राजेश कुमार, के नाम पर भी दर्ज है। दोनों नाम लिस्ट में 543 और 544 नंबर पर दिखाई दे रहे हैं। लेकिन जब असल जगह पर जांच की गई तो वहां घर नहीं, बल्कि एक मंदिर मिला। यह देखकर पूरा मामला अचानक दूसरी दिशा में घूम गया।
इन नामों के सामने आते ही प्रशासन में हलचल बढ़ गई। विभाग के अंदर जवाबदेही को लेकर बहस शुरू हो गई और जांच की मांग भी तेज हो गई। अब विभाग पर दबाव है कि आखिर यह गड़बड़ी कैसे हुई। मामले पर चर्चाएं लगातार तेज हो रही हैं और यह खबर तेजी से सुर्खियों में आ चुकी है।