झांसी न्यूज डेस्क: झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवती अपनी पुरानी मोहब्बत को शादी से रोकने के लिए मंडप तक जा पहुंची। दूल्हे सनी की शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, लेकिन दतिया से आई युवती ने मौके पर आकर दावा किया कि वह पिछले 10 सालों से सनी के साथ रिश्ते में है और उसे किसी और से शादी नहीं करने देगी। युवती ने यहां तक कह दिया कि अगर सनी की शादी हुई तो वह खुदकुशी कर लेगी।
इस धमाकेदार एंट्री के बाद दोनों परिवारों के बीच बहस शुरू हो गई और आखिरकार मामला रक्सा थाने पहुंचा। थाने में घंटों बातचीत चली, जिसके बाद युवती और सनी की शादी कराने का निर्णय लिया गया। पुलिस की मौजूदगी में दोनों परिवारों की रज़ामंदी से तय हुआ कि अब सनी की शादी युवती से उसके गांव दतिया में कराई जाएगी।
उधर, ढीमरपुरा गांव में सजी-धजी बारात और इंतज़ार करती दुल्हन के लिए यह खबर किसी सदमे से कम नहीं थी। हालांकि परिवार ने जल्दबाज़ी में फैसला लेते हुए सनी के चचेरे भाई लकी को दूल्हा बना दिया। लकी और दुल्हन ने भी परिस्थिति को स्वीकारते हुए शादी के लिए हामी भर दी, और उसी रात दोनों की शादी संपन्न कर दी गई। यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और प्रेमिका की यह दबंगई चर्चा में है।