झांसी न्यूज डेस्क: जीएसटी दरों में कमी का असर झांसी के ऑटोमोबाइल बाजार में साफ दिखा। नवरात्र के पहले ही दिन शहर में लगभग 100 कारें और 300 दोपहिया वाहन बिके। शोरूम संचालक मान रहे हैं कि आने वाले दिनों में बिक्री और तेज़ होगी, क्योंकि गाड़ियों की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है।
केंद्र सरकार ने हाल ही में जीएसटी स्लैब में बदलाव किया है। अब 350 सीसी तक की मोटरसाइकिलों और स्कूटरों पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इसी तरह, 1200 सीसी से कम पेट्रोल इंजन और 1500 सीसी से कम डीजल इंजन वाली कारों पर भी टैक्स 28% से घटाकर 18% हो गया है। इसका असर सीधा गाड़ियों की कीमतों पर पड़ा है। कारों की कीमत 50 हजार से 1.45 लाख रुपये तक कम हो गई है, जबकि दोपहिया वाहनों के दाम 5 से 20 हजार रुपये तक घट गए हैं।
शोरूम संचालक भी इस बदलाव से बेहद उत्साहित हैं। सूरी ऑटोमोबाइल के सुबोध सूरी ने बताया कि नवरात्र के लिए पहले ही 220 कारों की बुकिंग हो चुकी है और पहले दिन 43 मारुति कारें व 82 हीरो टू-व्हीलर बिके। बसेरा वेलोसिटी के विकास राय का कहना है कि बुकिंग में 30% का उछाल आया है और पहले ही दिन 22 कारें बिक गईं। वहीं, ध्रुव तारा ऑटोमोबाइल्स के सिद्धार्थ नगरिया ने बताया कि बजाज टू-व्हीलर 5 से 20 हजार रुपये तक सस्ते हो गए हैं और नवरात्र की शुरुआत में ही 45 बाइक-स्कूटर की बिक्री हुई।