बॉलीवुड की दमदार अदाकारा रानी मुखर्जी एक बार फिर सुर्खियों में हैं — इस बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने और एक बहुप्रतीक्षित फिल्म में नजरआने को लेकर। हाल ही में उन्हें फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में शानदार अभिनय के लिए राष्ट्रीय सम्मान से नवाज़ा गया है। इस फिल्म में रानी नेएक मां की भूमिका निभाई थी जो अपने बच्चों की कस्टडी के लिए नॉर्वे सरकार से टकराती है — और अपने गहरे भावनात्मक प्रदर्शन से दर्शकों कादिल जीत लेती है।
पुरस्कारों की घोषणा के बाद, रानी को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वे ऑफ-व्हाइट आउटफिट में बेहद खूबसूरत औरआत्मविश्वास से भरी नज़र आईं। उन्होंने मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज़ भी दिए। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हुआ कि वे कहां जा रही थीं, लेकिन अटकलेंहैं कि वे शाहरुख खान की आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के लिए पोलैंड रवाना हुई हैं।
फिल्म 'किंग' को सिद्धार्थ आनंद निर्देशित कर रहे हैं, जो ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी हिट एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। यह फिल्म इस समय पोलैंडमें शूट हो रही है, और कहा जा रहा है कि रानी मुखर्जी इसमें एक अहम भूमिका में दिखाई देंगी। अगर ये रिपोर्ट्स सही हैं, तो शाहरुख और रानी कीजोड़ी एक बार फिर स्क्रीन पर धमाल मचाने वाली है।
रानी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है — वे जल्द ही ‘मर्दानी 3’ में लौट रही हैं। यह फिल्म उनकी सुपरहिटमिस्ट्री-थ्रिलर सीरीज की तीसरी किस्त होगी, जिसमें वे एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में अपराधियों के पसीने छुड़ाती नजर आएंगी।फिल्म की रिलीज़ अगले साल फरवरी 2026 में तय मानी जा रही है।
रानी मुखर्जी न केवल अपने अभिनय से, बल्कि अपनी सादगी और गरिमामयी व्यक्तित्व से भी हर बार दिल जीत लेती हैं। अब देखना होगा कि ‘किंग’ और ‘मर्दानी 3’ से वे क्या नया धमाका करती हैं।
Check Out The Post:-