झांसी न्यूज डेस्क: झांसी के बुंदेलखंड अभियांत्रिकी कॉलेज के इनोवेशन और इंक्यूबेशन सेंटर को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि मिली है। भारतीय उद्यमी संघ द्वारा आयोजित चौथे भारत उद्यमिता सम्मेलन 2025 में इस सेंटर को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सेंटर की निदेशक प्रो. शहनाज अयूब को दिल्ली बुलाकर यह सम्मान प्रदान किया गया। इस सेंटर ने अब तक 42 पेटेंट दर्ज करवाए हैं, जो इसकी कार्यक्षमता और योगदान को दर्शाते हैं।
दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में 13 सितंबर को देशभर से चुने गए इंक्यूबेशन सेंटर और स्टार्टअप को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो. शहनाज अयूब ने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में उद्यमिता को बढ़ावा देने और युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करने के लिए बीआईईटी झांसी का इनक्यूबेशन सेंटर लगातार सक्रिय है।
यह पुरस्कार सेंटर के उन प्रयासों की मान्यता है, जिनसे 42 स्टार्टअप को पंजीकरण और मार्गदर्शन मिला। इन स्टार्टअप ने न केवल रोजगार के अवसर पैदा किए हैं, बल्कि स्थानीय समस्याओं का समाधान करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। प्रो. शहनाज अयूब ने वित्तीय सहयोग के साथ-साथ तकनीकी मार्गदर्शन और स्टार्टअप की जरूरतों के मुताबिक समर्थन भी दिलवाया। उन्हें यह पुरस्कार दिल्ली सरकार के उद्योग मंत्री सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रदान किया।
प्रो. शहनाज अयूब ने कहा कि यह उपलब्धि टीम की मेहनत का नतीजा है और आगे भी क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान करने तथा युवाओं को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए काम जारी रहेगा। उनका मानना है कि यह पुरस्कार केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि बुंदेलखंड क्षेत्र में उद्यमिता और नवाचार को नई दिशा देने का प्रेरणास्रोत भी बनेगा।