‘मिर्जापुर: द फिल्म’ में एक नई एंट्री हो गई है, और इस बार यह कोई आम नाम नहीं, बल्कि खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री सोनल चौहान हैं।गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में सोनल अब ‘मिर्जापुर’ की दुनिया का हिस्सा बन चुकी हैं। दिलचस्प बात यह है कि वह सीरीज केकिसी भी पिछले सीजन में नज़र नहीं आई थीं, इसलिए उनका किरदार दर्शकों के लिए पूरी तरह नया और रहस्यमयी होगा।
सोनल चौहान ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बड़ी खबर को साझा किया। उन्होंने कुछ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “ऊंनमः शिवाय। यकीन नहीं हो रहा है। इतने अविश्वसनीय और बदलावकारी सफर का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हो रही है। मैं 'मिर्जापुर: द फिल्म' मेंशामिल होने के लिए बेहद उत्साहित हूं और मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं कि आप सभी यह देखें कि हम पर्दे पर क्या दिखाने वाले हैं। शुक्रिया@ritesh_sid @faroutakhtar @gurmmeetsingh @excelmovies मुझे 'मिर्जापुर' की दुनिया में लाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैंइस प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं।”
‘मिर्जापुर: द फिल्म’ में दर्शकों के चहेते किरदार एक बार फिर लौट रहे हैं — कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी), गुड्डू पंडित (अली फज़ल) और मुन्नात्रिपाठी (दिव्येंदु)। इसके साथ ही अभिषेक बनर्जी भी अपने रहस्यमयी कंपाउंडर के किरदार में नज़र आने वाले हैं। इन दमदार चेहरों के बीच अब सोनलचौहान की मौजूदगी कहानी में एक नया मोड़ लेकर आने वाली है।
एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और इसे पहले से ही साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों मेंगिना जा रहा है। ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ एक क्राइम थ्रिलर होगी, जिसमें सत्ता, बदला और खून से सनी राजनीति की दुनिया एक बार फिर बड़े पर्दे परअपने पूरे जोश के साथ लौटेगी।
सोनल चौहान की एंट्री से फिल्म में नई ऊर्जा और आकर्षण जुड़ गया है, और अब दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है कि आखिर ‘मिर्जापुर’ की इस नईकहानी में कौन किस पर भारी पड़ता है।
Check Out The Post:-