झांसी न्यूज डेस्क: त्योहारों से पहले मिलावटी और खराब मिठाइयों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बस स्टैंड पर चेकिंग के दौरान टीम ने 18 क्विंटल मिल्क केक और मावा बरामद किया, जिनकी कुल कीमत करीब 3.45 लाख रुपये बताई जा रही है। जांच में पाया गया कि ये खाद्य पदार्थ पूरी तरह खराब हो चुके थे, इसलिए मौके पर ही इन्हें नष्ट करा दिया गया। साथ ही इनके नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।
सहायक आयुक्त खाद्य पवन कुमार ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर ग्वालियर से आ रही दो बसों की तलाशी ली गई। इसमें करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत का आठ क्विंटल मिल्क केक और सवा दो लाख रुपये कीमत का 10 क्विंटल मावा बरामद हुआ। मावा बेहद गंदी हालत में बोरियों में रखा था, जबकि मिल्क केक में तेल टपक रहा था।
टीम का कहना है कि इस तरह के खराब और मिलावटी मिठाइयों के सेवन से लोगों के बीमार पड़ने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए कार्रवाई के दौरान इन्हें तुरंत नष्ट किया गया। प्रयोगशाला की रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा विभाग का यह अभियान त्योहारों के मद्देनजर पूरे जिले में जारी है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे छापे आगे भी लगाए जाएंगे ताकि लोगों तक मिलावटी और खराब खाद्य सामग्री न पहुंच सके।