झांसी न्यूज डेस्क: जिला पुरुष अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में अब और सुधार किया जा रहा है। इसके तहत अस्पताल में अब 24 घंटे काम करने वाली आइपीएचएल लैब (स्वास्थ्य प्रयोगशाला) बनकर तैयार हो गई है। इस लैब में स्थानीय स्तर पर 150 से अधिक प्रकार की जांच निश्शुल्क कराई जा सकेंगी।
यह नई लैब जिले और आस-पास के जिलों के मरीजों के लिए बेहद लाभदायक साबित होगी। अब मरीजों को कानपुर, बांदा, झांसी, ग्वालियर या छतरपुर जैसे शहरों में जांच कराने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। एक महीने के भीतर लैब में सैंपल लेने का काम भी शुरू हो जाएगा।
सीएमएस डॉ. पीके अग्रवाल ने बताया कि इस लैब का निर्माण 50 लाख रुपये की लागत से हुआ है और इसका शुभारंभ एक माह के भीतर किया जाएगा। लैब शुरू होने के बाद मरीजों की रिपोर्ट दो घंटे के अंदर सीधे मोबाइल पर भेज दी जाएगी, इसलिए रिपोर्ट लेने के लिए लैब आने की भी आवश्यकता नहीं होगी।
डॉ. राजेश भट्ट ने बताया कि पहले सीमित संसाधनों के कारण गंभीर मरीजों को जांच कराने के लिए मेडिकल कालेज या निजी लैबों का रुख करना पड़ता था। लेकिन आइपीएचएल लैब बनने के बाद यूरिन माइक्रोबायोलॉजी, सीमन एनालिसिस, हार्ट से जुड़ी जांचें, हार्मोनल और कल्चर जैसी अत्याधुनिक जांचें अब जिले के अस्पताल में ही निश्शुल्क कराई जा सकेंगी। इस लैब में प्रतिदिन लगभग एक हजार सैंपल की जांच करने की क्षमता होगी, जिससे मरीजों का समय और पैसा दोनों बचेंगे।