झांसी न्यूज डेस्क: कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन का एक खास स्वतंत्रता दिवस एपिसोड शुक्रवार को प्रीमियर होगा, जिसकी झलकियां सामने आ चुकी हैं। सोनी टीवी के प्रोमो में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि उनके पूर्वज रानी लक्ष्मीबाई के साथ आजादी की लड़ाई में लड़े थे। कर्नल कुरैशी वही अधिकारी हैं जो पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई के बाद विदेश सचिव के साथ मीडिया के सामने आई थीं। इस खास एपिसोड में कर्नल सोफिया के साथ विंग कमांडर व्योमिका सिंह (भारतीय वायु सेना) और कमांडर प्रेरणा देवस्थली (भारतीय नौसेना) भी नजर आएंगी।
प्रोमो में कर्नल कुरैशी ने कहा कि वह ऐसे परिवार से हैं जहां हर कोई सेना में रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी परदादी के पूर्वज रानी लक्ष्मीबाई के साथ थे। वह बचपन में लोरियां नहीं, बल्कि बहादुरी के किस्से सुनकर बड़ी हुईं। इस दौरान अधिकारियों ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भी बताया, जो जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के हमले के बाद चलाया गया था। कर्नल कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान बार-बार हमले कर रहा था, इसलिए जवाब देना जरूरी हो गया था।
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने मिशन की जानकारी देते हुए कहा कि रात 1:05 से 1:30 बजे के बीच 25 मिनट में पूरा ऑपरेशन हो गया। वहीं, कमांडर प्रेरणा देवस्थली ने बताया कि मिशन में सभी लक्ष्य नष्ट कर दिए गए और किसी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा। इन तीनों अधिकारियों के अनुभव और साहस की कहानियां शो में दर्शकों को सुनने को मिलेंगी।
प्रमो के अंत में अमिताभ बच्चन ‘भारत माता की’ का नारा लगाते नजर आए, जिस पर दर्शकों ने जोरदार ‘जय’ कहा। यह एपिसोड स्वतंत्रता दिवस को समर्पित है और इसमें देशभक्ति, साहस और बलिदान की कहानियां पेश की जाएंगी।