झांसी न्यूज डेस्क: झांसी के मऊरानीपुर कस्बे में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई, जहां शक ने एक निर्दोष युवक की जान लगभग ले ली। मामला तब शुरू हुआ जब एक कारोबारी को अपनी पत्नी पर अफेयर का संदेह हुआ। सोमवार शाम उसे पता चला कि उसकी पत्नी किसी से मिलने होटल गई है। गुस्से में वह वहां पहुंचा और जैसे ही उसने अपनी पत्नी को एक युवक के साथ देखा, आगबबूला हो गया। हालांकि असली युवक भाग निकला, लेकिन वहां मौजूद पड़ोसी प्रमोद उर्फ सोनू आर्य को देखकर पति ने समझा कि वही उसका प्रेमी है।
गुस्से में कारोबारी ने प्रमोद को पकड़ लिया और खींचते हुए अपनी दुकान तक ले गया। वहां परिवारवालों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई की। किसी ने रॉड से मारा, तो किसी ने बेल्ट से। लगभग आधा दर्जन लोगों ने युवक को लहूलुहान कर दिया। प्रमोद बार-बार कहता रहा कि उसका उस महिला से कोई संबंध नहीं है, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं मानी। महिला के परिवार के लोगों ने उसके पिता और भाई को भी पीट दिया जब वे उसे बचाने पहुंचे।
प्रमोद ने बताया कि वह किसी काम से होटल गया था, तभी पड़ोस की महिला अपने किसी दोस्त के साथ आई थी। जब महिला के पति और घरवाले वहां पहुंचे तो उसने डरकर उससे मदद मांगी। वह उसे पीछे वाले गेट से निकालने की कोशिश कर ही रहा था कि तभी पति ने देख लिया और गलतफहमी में उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसे बेरहमी से पीटा गया। पुलिस के पहुंचने तक स्थिति काफी बिगड़ चुकी थी।
सीओ मनोज कुमार सिंह के मुताबिक, यह पूरा मामला गलतफहमी के चलते हुआ। आरोपी राजेश, मुकेश समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल प्रमोद और उसके परिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि इस घटना का वीडियो भी किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।