झांसी न्यूज डेस्क: बरसों से रबी की बुआई का समय चल रहा है और इस दौरान किसानों को खाद की बड़ी जरूरत होती है। शुक्रवार को उल्दन की बी पैक्स सहकारी समिति पर घंटों इंतजार करने के बाद भी खाद नहीं मिलने से किसान भड़क गए और उन्होंने समिति पर पथराव किया।
किसानों ने सुबह से ही समिति में पहुंचना शुरू कर दिया था। महिला किसानों की भी अच्छी खासी संख्या मौजूद थी। लेकिन दोपहर तकरीबन एक बजे तक समिति के ताले नहीं खुले। इससे किसानों में आक्रोश बढ़ गया और कुछ महिला किसानों ने गुस्से में समिति के गेट पर पत्थर फेंक दिए।
सूचना मिलने पर उल्दन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने टोकन के माध्यम से खाद का वितरण शुरू कराया। इसके बावजूद कई किसानों को खाद नहीं मिल पाई और वे निराश होकर लौट गए।
तहसीलदार ललित पांडेय ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। उल्दन थाना प्रभारी जेपी यादव ने बताया कि टोकन व्यवस्था न होने और कर्मचारियों के देर से आने से थोड़ी देर के लिए स्थिति बिगड़ गई थी, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर दिया।