झांसी न्यूज डेस्क: झांसी में एक दर्दनाक हादसे में दो जिगरी दोस्तों की जान एक साथ चली गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के अलीगोल खिड़की के रहने वाले शाबान और बासित मंगलवार को कुछ दोस्तों के साथ सिमरधा बांध पिकनिक मनाने गए थे। नहाने के दौरान शाबान तेज बहाव में बहने लगा और डूबने लगा। यह देखते ही बासित बिना सोचे-समझे उसे बचाने के लिए पानी में कूद गया।
बासित ने एक बार शाबान का हाथ पकड़ भी लिया, लेकिन तेज धार के कारण पकड़ छूट गई। शाबान गहराई में समा गया और बासित ने उसे बचाने की कोशिश जारी रखी। इसी कोशिश में बासित भी भंवर में फंस गया और धीरे-धीरे पानी में डूबने लगा। किनारे पर खड़े लोग घबराहट में बस तमाशबीन बने रहे, कोई भी हिम्मत करके पानी में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। देखते ही देखते दोनों लहरों में गायब हो गए।
घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह दोनों दोस्त एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में अपनी जान गंवा बैठे। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाला गया। हालांकि, परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक, यह पूरी तरह से एक दर्दनाक दुर्घटना है जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मोहल्ले में गम का माहौल है और लोग इन दोनों दोस्तों की दोस्ती और बलिदान को याद कर भावुक हो रहे हैं।