झांसी न्यूज डेस्क: झांसी में बुधवार को एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने सड़क पर उतरकर खुद ही कानून की धज्जियां उड़ाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की। ऑफिस के बाहर खड़े होकर उन्होंने ऐसे वाहनों को पकड़ा जिनकी नंबर प्लेट पर गलत या राजनीतिक पार्टी, मीडिया या सरकारी विभाग के नाम लिखे थे। खास बात यह रही कि उन्होंने न केवल आम जनता बल्कि नियम तोड़ रहे वर्दीधारी पुलिसकर्मियों को भी रोककर चालान काटवाए।
एसएसपी ने इस दौरान एक मीडिया संस्थान का नाम लिखकर बाइक चला रहे युवक को भी फटकार लगाई और उसकी गलती सुधारने तक की चेतावनी दी। उनका यह अंदाज आम लोगों को बहुत पसंद आया। इस कार्रवाई के दौरान उन्होंने लगभग 52 चालान काटे और वाहनों की गलतियों पर तुरंत कार्यवाही की।
दोपहर में एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति सादी वर्दी में ऑफिस के बाहर पुलिस फोर्स के साथ दिखाई दिए। उनके साथ एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह और एसपी ग्रामीण डॉ. अरविंद्र कुमार भी मौजूद थे। उन्होंने खुद वाहनों को रोकना शुरू किया और नियमों का उल्लंघन करने वालों को तुरंत सुधरने का संदेश दिया।
इस अभियान में उन्होंने बिना नंबर लिखी बाइक को भी रोका। युवक अपनी बाइक को साइड करने लगा, लेकिन एसएसपी ने उसकी ओर बढ़कर थप्पड़ दिखाया और हेलमेट से मोबाइल निकालकर उसे जमकर फटकार लगाई। आधे घंटे के अंदर उन्होंने सख्ती से कार्रवाई करते हुए 52 चालान काटे और यातायात नियमों का संदेश सभी के लिए स्पष्ट कर दिया।