झांसी न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र में एक 20 साल की नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। शादी को अभी सिर्फ तीन महीने ही हुए थे। मृतका का नाम रोशनी कुशवाहा था, जिसकी शादी इसी साल जून में बरुआसागर के रहने वाले मुकेश कुशवाहा से हुई थी। शुक्रवार को पति के ऑफिस जाने के बाद उसने यह कदम उठा लिया।
जानकारी के मुताबिक, रोशनी पिछले करीब 15 दिनों से अपने पति से आत्महत्या की बातें कर रही थी। वह अक्सर कहती थी कि जहर खाकर मर जाएगी और पति से कहती थी कि उसके मरने के बाद वह भी जान दे दे। घटना वाले दिन भी उसने पति से यही बात कही, लेकिन पति ने समझा-बुझाकर ऑफिस चला गया। इसी बीच उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
परिजनों के अनुसार, परिवार में किसी तरह का विवाद नहीं था। यहां तक कि रोशनी की मानसिक स्थिति को लेकर मायके वालों से भी बातचीत की गई थी। एक तांत्रिक ने बताया था कि उस पर ऊपरी चक्कर है और उसका झाड़-फूंक भी कराया गया, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। इसी बीच शुक्रवार शाम जब उसका देवर घर लौटा तो उसने रोशनी को फांसी पर लटका पाया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। इस घटना से दोनों परिवारों में गहरा सदमा है।