झांसी न्यूज डेस्क: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने झांसी परियोजना निदेशक तनवीर सहरावत को उनके पद से हटा दिया है और उन्हें वापस हरियाणा लोक निर्माण विभाग में भेज दिया गया है। हालांकि उनके तबादले की आधिकारिक वजह नहीं बताई गई है, लेकिन ग्वालियर-शिवपुरी मार्ग पर हाल ही में हुए बड़े ट्रैफिक जाम को इस फैसले से जोड़ा जा रहा है।
दरअसल, ग्वालियर-शिवपुरी हाइवे पर सुरंग और फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जारी है। निर्माण के दौरान वाहनों की आवाजाही के लिए ठेकेदार ने जो वैकल्पिक रास्ता बनाया, वह काफी संकरा और खतरनाक साबित हुआ। इसी वजह से पिछले दिनों इस रूट पर पांच दिनों तक भारी जाम लग गया था, जिससे यात्रियों को घंटों फंसे रहना पड़ा।
लोगों ने इस जाम और अव्यवस्था की शिकायत एनएचएआई मुख्यालय तक पहुंचाई थी। माना जा रहा है कि इन्हीं शिकायतों और निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार को देखते हुए तनवीर सहरावत को हटाने का निर्णय लिया गया।
वर्तमान में झांसी परियोजना निदेशक के पद पर किसी नए अधिकारी की नियुक्ति नहीं हुई है। एनएचएआई जल्द ही नए अधिकारी की तैनाती करेगा ताकि निर्माण कार्य और यातायात व्यवस्था को बेहतर ढंग से संभाला जा सके।