झांसी न्यूज डेस्क: झांसी जिले के पंचवई गांव में बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। बांध से छोड़ा गया अतिरिक्त पानी गांव के लिए आफत बन गया है। भारी बारिश से गांव को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क बह गई है और करीब 1500 लोगों का संपर्क पूरी तरह टूट चुका है। गांव अब टापू की तरह हो गया है, जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें कई गुना बढ़ गई हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यह परेशानी हर साल होती है। मानसून आते ही गांव का संपर्क टूट जाता है और अफसर हर बार आश्वासन देकर चले जाते हैं। अस्पताल, बाजार और स्कूल जैसी बुनियादी सुविधाओं से महरूम गांव में किसी बीमार या गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाना भी बड़ी चुनौती बन जाता है। चारपाई पर बिठाकर पानी पार कराना पड़ता है, तब जाकर इलाज संभव हो पाता है।
ग्रामीणों की शिकायत है कि पुल बनाने की बात हर बार होती है लेकिन काम कभी शुरू नहीं होता। गर्मियों में काम शुरू होने का वादा कर टाल दिया जाता है और बारिश में लोग फिर वही हाल झेलते हैं। लोगों ने इस बार प्रशासन से पक्के समाधान की गुहार लगाई है।
उपजिलाधिकारी अजय कुमार यादव ने कहा कि फिलहाल गांव से बाहर निकलने के दो वैकल्पिक रास्ते हैं, जिन्हें दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि पुल निर्माण की मांग शासन तक पहुंचा दी गई है और अभी प्राथमिकता के तौर पर वैकल्पिक रास्ते चालू कराने का प्रयास हो रहा है।