झांसी न्यूज डेस्क: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदियों और डैमों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। बेतवा नदी में बढ़ते पानी को नियंत्रित करने के लिए माताटीला डैम से एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस दौरान कुल 20 गेट खोले गए हैं, जिनमें 11 गेट 2 फीट और बाकी 9 गेट 4 फीट तक खोले गए हैं।
सिंचाई विभाग के अवर अभियंता सुरेश वर्मा ने बताया कि पानी की आवक जैसे ही कम होगी, छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा को भी घटा दिया जाएगा। फिलहाल बेतवा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने से आसपास के क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
बारिश का असर झांसी क्षेत्र में भी साफ दिखाई दे रहा है। आसमान में लगातार घने बादल छाए हुए हैं और नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में लोगों को अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है।
उधर, सुकवा-डुकवा डैम भी इस समय अपनी पूरी क्षमता पर पहुंच चुका है। ऐसे में पानी प्रबंधन और सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह निगरानी में जुटा हुआ है।