झांसी न्यूज डेस्क: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ऑपरेशन थिएटर (OT) के अंदर अचानक सांप निकल आया, जिससे वहां मौजूद डॉक्टरों और स्टाफ में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फॉरेस्ट विभाग को बुलाया गया और टीम ने सांप को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। OT इंचार्ज कनक श्रीवास्तव ने सबसे पहले सांप को देखा और इसकी सूचना अधिकारियों को दी।
ऑपरेशन थिएटर जैसी जगह पर सांप का पहुंचना बड़ी लापरवाही माना जा रहा है। यही वह जगह है जहां मरीजों की जिंदगी दांव पर होती है, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। घटना सामने आते ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने OT के अंदर और आसपास कड़ी निगरानी के निर्देश जारी कर दिए। मानसून में सांप और अन्य जीव-जंतु इमारतों में घुस आते हैं, लेकिन OT जैसी संवेदनशील जगह पर इस तरह की घटना चिंताजनक है।
चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. सचिन महौर ने कहा कि बारिश के मौसम में इस तरह की घटनाओं का खतरा ज्यादा रहता है, इसलिए अब स्टाफ को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और नियमित जांच करने के आदेश दिए गए हैं। उनका कहना है कि इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो, इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जाएगी।
गौरतलब है कि यही OT पहले भी हादसों की वजह से सुर्खियों में रहा है। 15 नवंबर को आग लगने से 18 बच्चों की मौत हो गई थी और हाल ही में 29 अगस्त को भी इलेक्ट्रिकल पैनल में आग लगी थी। अब सांप मिलने से एक बार फिर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था कटघरे में है। मरीजों और परिजनों का कहना है कि प्रशासन को सिर्फ निर्देश जारी करने से आगे बढ़कर ठोस कदम उठाने होंगे, तभी अस्पताल का माहौल सुरक्षित हो पाएगा।