झांसी न्यूज डेस्क: ग्वालियर-झांसी हाईवे पर सोमवार शाम भरथरी के पास एक बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने स्कॉर्पियो को कट मारा, जिसके बाद गाड़ी बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। हादसे में झांसी के दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मंगलवार को मृतकों का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, झांसी निवासी सिद्धार्थ उर्फ सुभाष गुप्ता (32) अपने दोस्तों शुभम उर्फ भरत नामदेव (31), मनीष उर्फ पप्पू यादव, अभिषेक यादव, राजा अली और शक्ति सिंह राजपूत के साथ खाटू श्याम के दर्शन के लिए निकले थे। स्कॉर्पियो (UP93BR3622) में सवार सभी लोग हाईवे पर भरथरी पुल के पास पहुंचे ही थे कि तभी ट्रक ने अचानक कट मार दिया। तेज रफ्तार के कारण स्कॉर्पियो पहले डिवाइडर से टकराई और फिर दूसरी ओर पलट गई।
हादसे के तुरंत बाद वहां मौजूद स्थानीय लोग और अन्य वाहन चालक मदद के लिए दौड़े। पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी गई और घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि समय रहते घायलों को भर्ती कर लिया गया, वरना खून ज्यादा बहने की वजह से उनकी जान जा सकती थी। वहीं सिद्धार्थ और शुभम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि हादसा ट्रक के कट मारने की वजह से हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही ट्रक चालक को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है, वहीं परिजन गमगीन हैं।