झांसी न्यूज डेस्क: झांसी–ग्वालियर रोड के करारी इलाके में अखिल भारतीय दंगल का शानदार आयोजन हुआ, जिसमें हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और दिल्ली के कई नामी पहलवान उतरे। मुकाबलों की शुरुआत पहलवानों के पारंपरिक तरीके से हाथ मिलाकर की गई। मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक रवि शर्मा मौजूद रहे और उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
दंगल में पहले दो बड़े मुकाबले 50,000 रुपये की इनामी राशि के साथ खेले गए, जो बराबरी पर खत्म हुए। इसके बाद हरियाणा के बमरौली के पहलवान कपिल ने ग्वालियर के बालवीर पर बढ़त बनाकर जीत हासिल की। इसी तरह एरच के श्याम जी और शिवपुरी के दीपू का दांव-पेंच भरा मुकाबला भी बराबरी पर छूट गया।
आगे हरियाणा के पहलवान राहुल ने ग्वालियर के करण को हराकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। वहीं करारी के राजवीर ने ग्वालियर के छोटू को पटखनी देकर स्थानीय दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। पूरे कार्यक्रम में दर्शकों की भारी भीड़ मौजूद रही, जो हर मुकाबले पर जोश से भर उठी।
इस दंगल में बालजी गुर्जर, गंधर्व राव, राजा मोहसिन, बीपी सिंह, संजय राजपूत और मीटू राजपूत सहित कई सम्मानित लोग भी मौजूद रहे। पूरे आयोजन का संचालन मेहरबान सिंह ने संभाला और सभी मुकाबलों को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया।