झांसी न्यूज डेस्क: झांसी में एक होटल कारोबारी की होंडा सिटी कार में घुसे जहरीले सांप ने 5 घंटे तक हड़कंप मचाए रखा। सांप बोनट में घुसकर इंजन के पास छिप गया, जिससे उसे निकालना मुश्किल हो गया। पहले सपेरे को बुलाया गया लेकिन वह भी असफल रहा। क्रेन से कार को उठाया गया, मगर भीड़ और शोर की वजह से सांप नहीं निकाला जा सका।
कारोबारी सुनील कुमार साहू ने बताया कि उनकी कार होटल के सामने खड़ी थी, तभी स्टाफ ने फोन कर सांप के घुसने की जानकारी दी। पहले वह पहिए के पास दिखा, फिर डराकर मार भगाने की कोशिश में वह बोनट में जा छिपा। कई कोशिशों के बावजूद वह बाहर नहीं आया।
आखिरकार कारोबारी ने कार को सुनसान जगह ले जाने का फैसला किया। लेकिन किसी को चलाने की हिम्मत नहीं हुई, इसलिए खुद वह कार चलाकर कानपुर चुंगी के पास जंगल तक गए। वहां दोबारा क्रेन से कार को उठाया गया और लंबी मशक्कत के बाद सांप को इंजन के पास से बाहर निकाला गया।
सांप को देखते ही आसपास लोगों की भीड़ जुट गई थी। जैसे ही सांप बाहर निकला, वह झाड़ियों की ओर भाग गया। कारोबारी और मौके पर मौजूद लोगों ने तब राहत की सांस ली।