झांसी न्यूज डेस्क: झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। पटरियां और स्लीपर उखाड़े जा रहे हैं, इसलिए रेलवे ने पूरे प्लेटफॉर्म को ट्रेनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया है। आज से इस प्लेटफॉर्म पर कोई ट्रेन नहीं रुकेगी। वहीं, दूसरे प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों के दबाव को देखते हुए 31 लंबी दूरी की ट्रेनों को झांसी से पहले डायवर्ट कर दिया गया है।
यात्रियों ने कहा कि ट्रेन में बैठने के बाद उन्हें डायवर्ट की जानकारी मिली। जिन यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं थी, वे अब फंस गए हैं। कई यात्रियों ने रेलवे से शिकायत की कि संदेश तो आया था, लेकिन उन्होंने उसे नहीं देखा। दिल्ली की ओर से झांसी जाने वाले यात्रियों को अब ग्वालियर, भिंड और बीना से जाना पड़ रहा है।
प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर बन रहे वॉशेबल एप्रोन के कारण रेलवे ने पहले सभी मेमो ट्रेनों समेत 22 ट्रेनों का संचालन झांसी से बंद कर दिया था। इससे रोज़मर्रा के यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
यात्रियों की मांग पर रेलवे ने झांसी-ललितपुर और झांसी-बीना के बीच मेमो ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर दिया है। मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की।