झांसी न्यूज डेस्क: झांसी-कानपुर रेलमार्ग पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ट्रेन से गिरकर 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई। रायबरेली की रहने वाली बिमलेश कुमारी अपने भाई शैलेन्द्र के साथ मुंबई से रक्षाबंधन मनाने लौट रही थी। चिरगांव के पास चलते ट्रेन में वह टॉयलेट जाने के लिए कोच के दरवाजे तक पहुंची, तभी संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गई।
घटना के समय ट्रेन में चाय बेच रहे एक वेंडर ने यह सब देखा और तुरंत कोच के यात्रियों को बताया। सूचना मिलते ही बिमलेश के भाई ने टॉयलेट चेक किया, लेकिन बहन वहां नहीं थी। उसे यकीन हो गया कि गिरी हुई युवती उसकी बहन है। उसने तुरंत चेन पुलिंग की और ट्रेन को रोका।
शैलेन्द्र और ट्रेन स्टाफ मौके पर पहुंचे और घायल बिमलेश को देखा। पुलिस व एंबुलेंस को बुलाया गया और उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
रायबरेली के सराएं दामू गांव की रहने वाली बिमलेश बीए की छात्रा थी और हाल ही में भाई के पास मुंबई घूमने गई थी। रक्षाबंधन पर घर लौटते वक्त हुआ यह हादसा परिवार के लिए गहरा सदमा बन गया।