फिल्म रिव्यु - Jug Jugg Jeeyo
                                                
                                                
                                                
                                                    
                                                
                                                दर्शकों को बांधे रखेगी और गुदगुदाने पर मजबूर कर देगी अनिल कपूर और वरुण धवन की फिल्म 'जुग जुग जियो'
                                             
											 
											 
                                                Posted On:Thursday, October 13, 2022
                                             
                                            
                                            
                                                वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म जुग जुग जियो आज यानी 24 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म अनाउंसमेंट के बाद से चर्चा में बनी हुई थी। इसमें जहां पहली बार पर्दे पर वरुण धवन और कियारा आडवाणी की जोड़ी देखने को मिल रही है तो वहीं नीतू कपूर ने भी लंबे समय बाद इस फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। इनके अलावा मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का निर्देशन राज मेहता ने किया है. बता दें कि ‘जुग जुग जियो’ का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 स्टूडियोज ने किया है. फिल्म ‘जुग जुग जियो’ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो आपको खूब हंसाती भी है लेकिन इमोशनल भी कर देती है.
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म ‘जुग जुग जियो’ तीन पारिवारिक शादियों के रिश्तों की कसौटी पर बेस्ड है. दो शादियां हो चुकी हैं और तीसरी शादी होने वाली है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे तीसरी शादी की तैयारियों के बीच घर की दो शादियां बिखर रहे हैं. फिल्म की कहानी बिल्कुल साफ है कि एक नॉर्मल परिवार है. जहां मां-बाप, बेटा-बहू और बेटी सभी हैं. बेटा कूकू (वरुण धवन) बचपन से ही नैना (कियारा आडवाणी) के प्यार में हैं और बड़े होकर शादी भी उसी से करता है. दोनों कैनडा चले जाते हैं. वहीं, शादी के 5 साल बाद जब चीजें खराब होने लगती हैं, तो दोनों ही तलाक लेने का फैसला करते हैं. लेकिन उन्हें बहन की शादी तक इंतजार करना है. इस बीच बेटे को पता चलता है कि पापा (अनिल कपूर) को पत्नी (नीतू कपूर) से तलाक लेना है. फिल्म की कहानी जिंदगी की असली हकीकतों की मंझधार में हिचकोले खाते आगे बढ़ती है.
कैसी है फिल्म में एक्टिंग?
फिल्म में सभी एक्टर्स ने अपने रोल के साथ इंसाफ किया है। वरुण और कियारा के बीच प्यार से लेकर तकरार तक को सही तरीके से पर्दे पर उतारा गया है। तो वहीं अनिल कपूर और वरुण धवन भी पिता और बेटे के रोल में बहुत अच्छी केमिस्ट्री शेयर करते हैं। दोनों के बीच बातचीत में कई डायलॉग काफी मजेदार और गुदगुदाने वाले हैं। वहीं अनिल कपूर जब जब पर्दे पर आते हैं अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दिल जीत लेते हैं तो वहीं लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर नीतू कपूर को देखना अच्छा लगता है। वहीं मनीष पॉल भी फिल्म में अपने रोल को बेहतर तरीके से निभाते हैं। बात करें प्राजक्ता कोली की तो उन्होंने कान्फिडेंटली अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है और फिल्म में अच्छी लग रही हैं। वहीं फिल्म में मस्ती मजाक के साथ साथ इमोशनल सीन भी हैं जो दर्शकों के दिलों को छू जाते हैं।
क्यों देखें फिल्म
फिल्म एक फैमिली ड्रामा है जिसे राज मेहता ने बखूबी पर्दे पर दिखाने की कोशिश की है। फिल्म भटकी हुई नहीं लगती और सभी मुद्दों को सही तरीके से दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म खिंची हुई और बोरिंग नहीं है। दर्शकों को इंतजार रहता है कि कहानी में आगे क्या होने वाला है। वहीं नाच पंजाबन समेत इसके गाने भी जुबां पर चढ़ जाते है। इसे थियेटर में एक बार देखा जा सकता है।